बरकट्ठा में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
बरकट्ठा के विभिन्न पंचायतों में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सक्रेज में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में भीम आर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और...

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। क्षेत्र के बरकट्ठा, मासीपीढ़ी, सलैया, गैडा, बेलकपी, बंडासिघा समेत दर्जनों स्थानों पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सक्रेज में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य चंदवारा महादेव राम, जिप सदस्य बरकट्ठा कुमकुम देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, डिग्री कॉलेज प्रचार्य बरही प्रकाश आनंद, बसपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, रविदास महासभा सचिव कोडरमा गणेश दास, डपोक मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास, भीम आर्मी जिला सचिव बचनदेव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष अनिल दास सचिव राजू दास, कोषाध्यक्ष धनेश्वर दास, रोहित कुमार दास, आकाश कुमार दास, सुनील रविदास, कृष्ण रविदास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।