Charitable Trust Supports Marriage of Needy Daughters in Govindpur दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में किया आर्थिक सहयोग, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCharitable Trust Supports Marriage of Needy Daughters in Govindpur

दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में किया आर्थिक सहयोग

विष्णुगढ़ में एक चैरिटेबल ट्रस्ट ने दो जरूरतमंद परिवारों की बेटियों सावित्री कुमारी और गुड़िया कुमारी के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान की। दोनों बेटियों के पिता का निधन हो चुका है, जिससे उनके परिवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में किया आर्थिक सहयोग

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। दो जरूरतमंद परिवार की बेटियों के विवाह में अपना चैरिटेबल ट्रस्ट ने आर्थिक सहयोग किया है। इनमें गोविन्दपुर खुर्द निवासी स्व. सुकर महतो एवं स्व. भीखनी देवी की पुत्री सावित्री कुमारी तथा गोविन्दपुर कला निवासी स्व. कुंजलाल महतो एवं उगनी देवी की पुत्री गुड़िया कुमारी शामिल हैं। दोनों के अभिभावक का असमय निधन होने के कारण घर की माली हालत काफी खराब है। इसे देखते हुए अपना चैरिटेबल ट्रस्ट ने दोनों बेटियों को आर्थिक सहयोग देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं, दोनों के परिजनों के अलावा ग्रामीणों ने ट्रस्ट के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए आभार जताया है। मौके पर जीआईआईएस इंटर कॉलेज के निदेशक सुनील कुमार, पार्वती इन होटल के मैनेजर सिकंदर कुमार, पंसस प्रतिनिधि महेश महतो, गौतम कुमार महतो, एक्साइज इंस्पेक्टर नकुल कुमार नायक, अजय कुमार महतो, भूपत महतो, सहदेव पंडित, धनेश्वर महतो, एसवीएम विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, गोविंदपुर मुखिया प्रतिनिधि राहुल महतो, पवन कुमार, ओमप्रकाश पंडित, छोटू शर्मा आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।