युवा ने रामनवमी मेले के बाद मैदान को किया साफ
चौपारण के पंचायत सचिवालय के सामने स्थित खेल मैदान में रामनवमी मेला के बाद गंदगी देख समाजसेवी नागेन्द्र कुमार ने बच्चों को प्रेरित कर स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों ने मैदान को साफ किया और हर रविवार...

चौपारण, प्रतिनिधि। पंचायत सचिवालय दैहर के सामने स्थित खेल मैदान, रामनवमी मेला के बाद कूड़े और गंदगी से पट गया था। इसे देखते हुए समाजसेवी नागेन्द्र कुमार ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित कर गुरुवार सुबह एक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप पूरा मैदान साफ़ सुथरा हो गया। इस सफाई अभियान में राजकुमार दांगी, लक्ष्मण पांडेय, नैन्सी प्रिया, आँचल, तानिया, प्रिया, रूबी, सुजल, सुजीत, नितेश, चंदन और आशुतोष जैसे उत्साही बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने न केवल मैदान को साफ़ किया, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे प्रत्येक रविवार को गांव के किसी एक स्थान का चयन कर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाएंगे। सुबह से ही गांव के जिन लोगों ने बच्चों को सफाई करते देखा, उन्होंने उनकी इस पहल की जमकर सराहना की और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। समाजसेवी नागेन्द्र कुमार ने मीडिया के माध्यम से इस अभियान को प्रचारित करने का आह्वान किया है, ताकि अन्य गांवों के लोग भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के स्वच्छता अभियान चला सकें। बच्चों ने कचरे को नष्ट कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।