पहली बार होगी मेला में माता वैष्णोदेवी का दिव्य दर्शन
बड़कागांव में शांति नर्सिंग होम के सामने डिज़नीलैंड मेला सह मीना बाज़ार का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा। मेले में चार धाम यात्रा, माता वैष्णोदेवी और अमरनाथ गुफा का दर्शन होगा। बच्चों के लिए झूले और...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव हज़ारीबाग़ रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के सामने पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी डिज़नीलैंड मेला सह मीना बाज़ार का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में चार धाम यात्रा ,माता वैष्णोदेवी ,अमरनाथ गुफा का दिव्य दर्शन लोग कर सकेंगे । साथ ही साथ टावर झूला , टोरा-टोरा,ब्रेक डांस झूला,नौका मारुति सर्कस बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झूले भी होगीं। मीना बाज़ार में हरेक तरह की आधुनिक सामान की दुकाने लोगो को अपनी ओर काफ़ी आकर्षित करेगी । मेले के आयोजक पंचम कुमार ने बताया की मेला लगाने को लेकर सारी तैयारियां ज़ोरों पर है। रामनवमी पूजा के बाद मेला का भव्य शुभारंभ किया जाएगा एवं माता वैष्णोदेवी का पंडाल झूला,मीना बाज़ार की दुकाने आदि लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।