इचाक में जालसाजी का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
इचाक में मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से एलपीसी बनवाने के आरोपी बीरबल महतो को पुलिस ढाई माह से गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बोंगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने इस पर नाराजगी जताई है। मामला...

इचाक, प्रतिनिधि। मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का उपयोग कर एलपीसी बनवाने और गरीबों की जमीन हेराफेरी के आरोपी बीरबल महतो,ग्राम बोंगा को इचाक पुलिस ढाई माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिस कारण बोंगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने क्षोभ जताया है।उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को अमीन कार्यालय गया था।अमीन महेश प्रसाद मेहता ने बताया कि बीरबल महतो ने एलपीसी बनवाने के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद उन्होंने आवेदन निकाल कर दिखाया। मैं अपना फर्जी हस्ताक्षर देख चौंक गया।अमीन ने पूछा क्या हुआ मुखियाजी? मैने साफ कह दिया कि आवेदन पर किया गया मुखिया का हस्ताक्षर और मुहर फर्जी है। जालसाजी के ऐसे कारनामा के आरोपी बीरबल महतो से गांव में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद 21 जनवरी को जालसाजी के आरोपी बीरबल महतो के खिलाफ थाना में आवेदन देकर पुलिस से करवाई की मांग की। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने बीरबल के खिलाफ केस दर्ज कर करवाई का आश्वासन दिया। लेकिन ढाई माह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी जालसाज बीरबल महतो को गिरफ्तार नहीं कर सकी।उन्होंने बताया कि मामले के सुपरविजन को लेकर इंस्पेक्टर ने मुझे और बीरबल को बुलाया था। मैंने उनसे मिलकर अपना पक्ष रखा,किंतु आरोपी बीरबल अपना पक्ष रखने इंस्पेक्टर के समक्ष नहीं पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।