मेला में कला दिखाने के दौरान युवक झुलसा
प्रखंड के नापोकलां निवासी भोला गोप पिता सहदेव गोप हरली मेला जुलूस में करतब दिखाने के दौरान आग से झुलस गया ।
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:02 AM

बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के नापोकलां निवासी भोला गोप पिता सहदेव गोप हरली मेला जुलूस में करतब दिखाने के दौरान आग से झुलस गया । जिसकी जानकारी हरली रामनवमी महासमिति को दी गई। मेले में मौजूद डॉ अविनाश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वही बड़कागांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख हजारीबाग रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मुंह से पेट्रोल फूंककर आग लगा रहा था जिसके बाद चेहरा और शरीर मे आग लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।