Hazaribagh Activist Urges CM to Free Government Land for Church Parking मुख्यमंत्री से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का आग्रह, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Activist Urges CM to Free Government Land for Church Parking

मुख्यमंत्री से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का आग्रह

हजारीबाग के समाज सेवी ने सीएम से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। यह भूमि बड़ा बाजार थाना के लिए प्रस्तावित है, जबकि चर्च को पार्किंग की आवश्यकता है। चर्च के पास की सरकारी भूमि पर कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का आग्रह

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हजारीबाग के समाज सेवी ने सीएम से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी जमीन को बड़ा बाजार थाना बनाया जाना प्रस्तावित है। यह सदर अंचल मौजा कैंटोनमेंट के खाता से गैर मजेरूवा खास किस्म की भूमि है। हजारीबाग उपायुक्त ने बड़ा बाजार थाना के लिए चिन्हित कर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू थी। उन्होंने 8 अप्रैल को उक्त भूमि में से 35 डिसमिल सचिव संत स्टीफेन चर्च, सीएनआई हजारीबाग के नाम से करने का आवेदन अपर समाहर्ता को दे दिया। उनका कहना है कि चर्च आने-जाने वालों को अपना वाहन लगाने के लिए यह भूमि पार्किंग के लिए चाहिए और उनके आवेदन पर जिला प्रशासन कोई निर्णय लेता उसके पहले ही उन्होंने इस पूरे 50 डिसमिल सरकारी भूमि को कब्जा कर चार दिवारी दे दी। जबकि इस भूमि से सटे चर्च के पास 2.5 एकड़ भूमि है जो कि केशरे हिंद है। यह भूमि इंग्लिश मिशन के नाम से सर्वे खतियान में दर्ज है, बड़ा बाजार थाना के लिए आवंटित यह भूमि 25 करोड़ की सरकारी संपत्ति है हजारीबाग में सरकारी जमीन को कब्जा करने का कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, पर्दा लगाकर बड़े-बड़े भूखंड कब्जा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।