Hazaribagh District Level Food Competition Promotes Nutrition Awareness Among Anganwadi Workers आंगनबाड़ी सहायिकाओं का जिला स्तरीय खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh District Level Food Competition Promotes Nutrition Awareness Among Anganwadi Workers

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का जिला स्तरीय खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन

हजारीबाग में पोषण अभियान योजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ईचाक परियोजना की वीणा कुमारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अन्य सहायिकाओं को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 19 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का जिला स्तरीय खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन

हजारीबाग वरीय संवाददाता जिले में पोषण अभियान योजना के तहत शनिवार को सूचना भवन में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का जिला स्तरीय खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना स्तर से चयनित एक-एक सहायिका स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों की रेसिपी के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हजारीबाग ग्रामीण, नीलू रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ईचाक -सह- बरकट्ठा, राखी चन्द्रा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बड़कागांव सह केरेडारी सावित्री देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कटकमसांडी डॉ अमरेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर, डॉ मुकेश चन्द्रा, चिकित्सा पदाधिकारी एवं डॉ फातमा खातुन, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।

सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से खाद्य प्रतियोगिता में ईचाक परियोजना की सहायिका वीणा कुमारी को मडुवा से निर्मित खाण्डवी एवं सहजन सूप के लिए इन्हें प्रथम पुरस्कार, हजारीबाग ग्रामीण परियोजना से सहायिका नंदिनी कुमारी को सूजी से निर्मित रोटी तथा नारियल एवं मूंगफली चटनी के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा बड़कागांव परियोजना से सहायिका प्रभा देवी को मकई का खिचड़ी के लिए तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य सभी सहायिकाओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आँगनबाड़ी सहायिकाओं के माध्यम से स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों के पौष्टिक महत्व के सन्दर्भ में जागरूकता लाना है। जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।जिला स्तरीय कार्यक्रम में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग सदर एवं ग्रामीण परियोजना से तीन-तीन बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।