मनोज कुमार के निधन पर जमशेदपुर कलाकार मंच ने जताया शोक
हजारीबाग में जमशेदपुर कलाकार मंच ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। बैठक में उनके योगदान को सराहा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कलाकारों ने कहा कि उनके निधन से भारतीय...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस संबंध में मंच की एक विशेष बैठक बुधवार को हजारीबाग बस स्टैंड के निकट आरती प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में कलाकारों ने अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को युगांतकारी बताया। मंच की प्रदेश मंत्री सपना गुप्ता और प्रवक्ता शिल्पा नमता ने कहा कि मनोज कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के एक गौरवशाली युग का अंत हो गया है। वे न केवल एक सशक्त अभिनेता थे, बल्कि देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने सिनेमा को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य किया। उनकी फिल्में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। इस मौके पर उपस्थित कलाकारों में रूपा सिंह, सपन सिंह, रूमा बनर्जी, बापी नमता, डिंपल जायसवाल, पपाई चक्रवर्ती, पूजा सरकार, पुष्पलता, बाला भूमिज, गणेशी भूमिज, साधना चक्रवर्ती और आरती प्रसाद शामिल थीं। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंच की अगली सांस्कृतिक प्रस्तुति में मनोज कुमार को विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।