एमएड में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई
झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने एमएड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 15 मार्च थी। पिछले वर्ष छात्रों की कमी के कारण नामांकन नहीं...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षा शास्त्र विभाग में एमएड कोर्स में नामांकन लिए आवेदन ऑनलाइन करने की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पूर्व में उक्त तिथि 15 मार्च तक निर्धारित थी । पुनः पर्षद ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष बीएड पास अभ्यर्थियों ने जानकारी के अभाव में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। जिसके कारण 2024-2026 सत्र में एमएड में सीट के अनुपात में नामांकन नहीं हो पाया और वैसे विद्यार्थियों का एक वर्ष व्यर्थ चला गया था । इस बार भी सीट के अनुपात में नामांकन के लिए प्रयाप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। जिसकी जानकारी राज्य भर में संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग ने उक्त कोर्स के संबंध में दिया। जिसके बाद नामांकन की तिथि बढ़ाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए विभावि संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ तनवीर यूनुस ने दी । बताया कि विभावि के शिक्षा शास्त्र विभाग में एमएड कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सत्र - 2025-27 के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गयी है । इसकी प्रवेश परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित है। कहा कि इसमें भाषा से संबंधित 30 प्रश्न अंग्रेजी और हिन्दी, 40 प्रश्न शिक्षण अभिवृत्ति व 30 प्रश्न तर्क क्षमता पर आधारित होंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।