शिक्षित बेरोजगार को स्वरोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाने को लेकर विचार विमर्श
चुरचू प्रखण्ड के बागजोबरा में दिशोम जाहेर समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ट्रस्ट निर्माण और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर चर्चा की गई। पूर्व उपमुखिया सहदेव...

चरही, प्रतिनिधि चुरचू प्रखण्ड के बागजोबरा में दिशोम जाहेर समिति बागजोबरा के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपमुखिया सहदेव किस्कू व संचालन आनंद सोरेन ने किया। बैठक में ट्रस्ट निर्माण करने व शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। चुरचू पूर्व उपमुखिया सहदेव किस्कू ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से चुरचू प्रखण्ड के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारा पहला प्राथमिकता होगी। आज झारखंड राज्य धनी होने के बावजूद भी राज्य के युवा रोजगार के तलाश में बाहर पलायन कर रहे है। इस मौके पर गुरुदयाल हंसदा , निखिल किस्कू ,बिशुन मुर्मु ,अर्जुन टुडु , नरेश किस्कू ,सुनील किस्कू ,दिनेश सोरेन, अर्जुन हंसदा , संजय हंसदा, हंसराज हंसदा ,प्रकाश टुडु सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।