संत कोलंबा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज में इन्फोसिस फाउंडेशन एवं लर्नेट स्किल लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और 100 से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया गया।...

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि संत कोलंबा कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से इन्फोसिस फाउंडेशन एवं लर्नेट स्किल लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में कोटक महिंद्रा बैंक, कोजेंट सर्विस लिमिटेड,निम्बस, उत्कर्ष फाइनेंस बैंक, सैटिन क्रेडिकेयर आदि कंपनियों ने भाग लिया। इससे पूर्व ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी की गई थी। चयनित सौ से अधिक विद्यार्थीयों ने प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए । ज्ञात हो कि संत कोलंबा में पूर्व से भी इन्फोसिस फाउंडेशन एवं लर्नेट संस्था की ओर से विद्यार्थियों को ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ साथ लर्नेट स्किल लिमिटेड के उपाध्यक्ष पुनीत कुमार सिंह के साथ विजय कुमार, केशव कुमार एवं सत्य प्रकाश मौजूद थे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बिमल रेवन के अतिरिक्त आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार पाल, प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो बालेश्वर यादव, डॉ सुबोध कुमार साहू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।