Police Arrest Two in Hazaribagh for Opium Trafficking अफीम खरीद बिक्री मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Arrest Two in Hazaribagh for Opium Trafficking

अफीम खरीद बिक्री मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिले में पुलिस ने अफीम के कारोबार में शामिल दो आरोपियों विभूति भूषण और रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके पास से 2.5 किलोग्राम अफीम और अन्य सामग्री बरामद की गई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
अफीम खरीद बिक्री मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चौपारण के दैहर निवासी विभूति भूषण पिता बालेश्वर राम दांगी और गिद्धौर निवासी रंजन कुमार पिता कृष्णा दांगी के रूप में हुई है। पुलिस में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नवडीहा सिन्दुर स्थित विभूति भूषण के मकान में कुछ व्यक्ति अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहें है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहे दो व्यक्तियों को छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक में नशीली मादक पदार्थ अफीम करीब 2.5 किग्रा बरामद हुआ। इस संबंध में उक्त दोनो व्यक्तियों से पुछे जाने पर बताया गया कि वह गिद्धौर एवं खुंटी के पहाडी इलाको से विभिन्न डीलरो से अफीम को खरीद कर बरेली में ऊँचे दामों पर बिक्री करते हैं। बरामद अवैध मादक पदार्थ अफीम, 04 मोबाइल एवं वेईंग मशीन को विधिवत जप्त करते हुए दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्रा थाना काण्ड संख्या 67/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत काण्ड दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।