Protest Against Rashmi Coal Mines Acquisition in Keredari रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध में ग्रामीणों की बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsProtest Against Rashmi Coal Mines Acquisition in Keredari

रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध में ग्रामीणों की बैठक

केरेडारी प्रखंड में प्रस्तावित रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध अधिग्रहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक गुरुवार को हेवई पंचायत भवन में हुई।बैठक की अध्यक्षता

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 11 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध में ग्रामीणों की बैठक

केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड में प्रस्तावित रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध अधिग्रहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक गुरुवार को हेवई पंचायत भवन में हुई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य साजन कुमार पासवान ने की।जबकि संचालन जिप सदस्य प्रतिनिधि निरंजन साव व समाजसेवी बलदेव महतो ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीण भू रैयतों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हेवई बेंगवरी गरीकलां समेत अन्य पंचायतों में केरेडारी एबीसी के नाम से रश्मि कोल ब्लॉक को उपरोक्त क्षेत्र अधिग्रहण के लिए आवंटित किया गया है। जिसका ग्रामीण कड़ा विरोध करते हैं! वहीं केरेडारी कोल माइंस से उत्पन्न धूल कण प्रदूषण की समस्या पर भी ग्रामीणों ने गहनता पूर्वक चर्चा किया और उग्र आंदोलन करने की बात कही है! साथ हीं आंदोलन की रूप रेखा तैयार होने की भी बात कही है! मौके पर समाजसेवी अमित दुबे, फारुक मियां, महेंद्र महतो, मनोज ठाकुर, करण कुशवाहा, रतन राम, अंकित दुबे, सिकंदर कुमार, मिथलेश कुमार, सूरज गोप, कुणाल कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार महतो समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।