Ram Navami Celebrations Organizations Promote Drug-Free Festivities in Hazaribagh नशामुक्त अभियान के तहत दि आर्ट ऑफ लिविंग ने की सेवा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRam Navami Celebrations Organizations Promote Drug-Free Festivities in Hazaribagh

नशामुक्त अभियान के तहत दि आर्ट ऑफ लिविंग ने की सेवा

हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर 'दि आर्ट ऑफ लिविंग' संस्था ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की। पंचमी से एकादशी तक चलने वाली इस सेवा में तरबूज, शर्बत, चना, गुड़ और पानी वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
नशामुक्त अभियान के तहत दि आर्ट ऑफ लिविंग ने की सेवा

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। रामनवमी विख्यात है विशाल जन सैलाब सड़कों पर उमड़ता है तो वहीं कुछ संस्थायें भी इनकी सेवा में रात-दिन करती है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें और बच्चों को इन संस्थाओं से बहुत राहत मिलती है। दि आर्ट ऑफ लिविंग हजारीबाग इकाई ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पंचमी से अनवरत सेवा में लगी हुई है। एकादशी तक यह सेवा चलती रही। तरबूज, शर्बत, चना, गुड़ और पानी लगातार शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज से आये महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध करा रही है। साथ ही क्लब के सदस्यों से आग्रह कर रही है कि नशामुक्त त्योहार मनायें।संस्था की बातों से प्रेरित होकर मोटिया मजदूर संघ ने अपने क्लब को नशे से पूर्णतः दूर रखते हुए भव्य और शालीन तरीके से शोभा यात्रा निकाली। संस्थान इसे अपनी उपलब्धि मानती है और इसके लिए इस संघ को सम्मानित भी करेगी। पूरे एक सप्ताह तक चली इस सेवा में आंचल अग्रवाल,तन्मय सोनी, रणधीर चौधरी,मुन्ना तिवारी,दीपक सोनी, कुणाल सोनी, साहिल सोनी, शैलेश पाण्डेय, अमन, अनुकल्प, शांति अग्रवाल,अजय अग्रवाल,जितेन्द्र गुप्ता,भोला गुप्ता,संजय गुप्ता, सुधा मेहरोत्रा, मनीष अग्रवाल, दीपक पसरीचा,सरिता अग्रवाल, संतोष केशरी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन योग प्रशिक्षक तारकेश्वर सोनी द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।