Ram Navami Procession Injuries Over 800 Treated at Hazaribagh Medical College Hospital रामनवमी जुलूस के दौरान हजारों लोग हुए घायल, हुआ इलाज, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRam Navami Procession Injuries Over 800 Treated at Hazaribagh Medical College Hospital

रामनवमी जुलूस के दौरान हजारों लोग हुए घायल, हुआ इलाज

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान 800 से अधिक लोगों का इलाज किया गया। ट्रामा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई थी और डॉक्टरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई थी। अस्पताल में मलहम पट्टी के लिए हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी जुलूस के दौरान हजारों लोग हुए घायल, हुआ इलाज

हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि । रामनवमी जुलूस के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खबर लिखे जाने तक करीब 800 से ऊपर लोगों का इलाज किया जा चुका था। जुलूस में घायल हुए लोगों के लिए ट्रामा सेंटर में विशेष व्यवस्था बनाई गई थी। जुलूस में घायल लोगों के लिए तीन शिफ्ट में डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसे कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस ना जा सके। ट्रामा सेंटर में माता कटा हुआ, उंगली कटा हुआ और हथियार से शरीर के विभिन्न अंगों में कटा फटा लोग इलाज करने पहुंचे। रामनवमी मार्ग में भी कई संस्थाओं ने मेडिकल कैंप की व्यवस्था की थी। इस मेडिकल कैंप में भी हजारों लोगों का मलहम पट्टी किया गया। इनकम में मलहम पट्टी करने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों लोगों का फर्स्ट एड किया गया है। अस्पताल सुपरीटेंडेंट अनुकरण पूर्ति ने भी खुद ट्रामा सेंटर में मौजूद रहकर इलाज का निरीक्षण किया। सभी लोगों के बेहतर इलाज को देखकर सभी मेडिकल स्टाफ का उन्होंने सराहना किया।

अस्पताल में अपने लोगों का इलाज करवाने के लिए कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक सीट में करीब जूनियर रेसिडेंट के आठ डॉक्टरों की टीम मिलकर इलाज कर रही है। साथ ही कई कंपाउंड और नर्स भी इस काम में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।