Tragic Collision in Charhi Bus and Container Accident Claims Lives अपडेट: चरही घाटी के यूपी मोड़ में कंटेनर से टकरायी बस, तीन की मौत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Collision in Charhi Bus and Container Accident Claims Lives

अपडेट: चरही घाटी के यूपी मोड़ में कंटेनर से टकरायी बस, तीन की मौत

चरही घाटी के यूपी मोड़ में बड़ा हादसा हुआ है। कंटेनर और एक बस की टक्कर में दो बस चालकों के साथ एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट: चरही घाटी के यूपी मोड़ में कंटेनर से टकरायी बस, तीन की मौत

चरही(हज़ारीबाग़)प्रतिनिधि । चरही घाटी के यूपी मोड़ में बड़ा हादसा हुआ है। कंटेनर और एक बस की टक्कर में दो वाहनों के चालकों के साथ एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। हादसे के बाद चरही में बड़ा जाम लग गया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कंटेनर के चालक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। जानकारी के अनुसार चाईबासा से चतरा के प्रतापपुर के लिए जा रही थी। इसी बीच चरही के यूपी मोड़ के पास सड़क वन वे था। विपरीत दिशा से आर रहे कंटेनर से बस की भिड़ंत हो गयी। इससे सिमरन बस के चालक विनोद दास की मौके पर मौत हो गयी। कंटेनर के चालक ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। हादसा इतना वीभत्स था कंटेनर चालक का शव दब गया। बाद में हाइड्रा मंगवाकर उसका शव निकाला गया। मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार ने इसमें बढ़चकर कर मेहनत की। हादसे में खूंटी की महिला की भी मौत की सूचना है। 90 वर्षीय खूंटी के मुरुहू निवासी अमीना खातून की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हालांकि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में केवल दो लोगों के शव पहुंचे थे। कंटेनर के चालक का नाम पता नहीं चला था। जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 को रिम्स रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया है। इधर हादसे के बाद चार ही के पास सड़क जाम हो गई। यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यातायात सेवा को बहाल करने में लगे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक यातायात सेवा बाधित थी। दोनों ओर वाहनों के कतार लगे थे। जाम को हटाने एवं यातायात सेवा को बहाल करने के लिए जिला से अतिरिक्त बल मंगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।