मार्खम कॉलेज के पूर्व छात्रों ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
हजारीबाग में मार्खम कॉलेज के पूर्व छात्रों ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मार्खम कॉलेज के प्रथम सत्र (1978-82) के छात्रों ने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई हो जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृति न होने पाये। पूर्व छात्र इस दुःख की घड़ी में निर्दोष पर्यटकों के परिवार के प्रति घोर संवेदना प्रकट करता है। इस सभा में छात्र समुह के एडमिन मनोज बक्शी एवं दिनेश्वर प्रसाद के अलावे कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डा नवीन कुमार सिन्हा, छात्र संघ के पूर्व महासचिव इन्द्र गोप, नील कमल प्रसाद वर्मा,जय नारायण, इन्द्रदेव सिंह, अंजनी कुमार कर्ण, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार दूबे, मिथिलेश सिन्हा, मिथलेश प्रसाद, कमल किशोर प्रसाद, कमल किशोर, शैलेश कुमार सिन्हा, प्रणय अम्बष्ट, गोपाल मुखर्जी, कृति रॉय एवं अन्य छात्र शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।