TSPC Member Arrested in Hazaribagh for Extortion टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTSPC Member Arrested in Hazaribagh for Extortion

टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र गंझू को गिरफ्तार किया है। वह लेवी वसूलने के लिए निकला था। उसके पास से टीएसपीसी के धमकी भरे पर्चे और अन्य सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़कागांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चरका पत्थर आंगो निवासी जितेन्द्र गंझू पिता स्व बलदेव गंझू के रूप में हुई है। इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 94/25 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- चरका पत्थर आंगो थाना बड़कागाव जिला हजारीबाग निवासी जितेन्द्र गंझू सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से लेवी का पैसा वसूलने के लिए अपने घर से उरीमारी की ओर जाने के लिए निकला है, जो टीएसपीसी प्रतिबंधित संगठन के हार्ड कोर उग्रवादी प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझु से लगातार सम्पर्क में रहता है तथा उसके लिए लेवी वसूली करने तथा उनके जरुरत के सामानों को पहुंचाने का काम करता है। उक्त सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार ग्राम- पलाण्डु से उरीमारी की तरफ जाने वाली रोड में वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में देखे कि मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति जो आंगो की तरफ से आ रहा था, जो पुलिस बल को दूर से ही देखकर अपना मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकडाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम जितेन्द्र गंझू पिता स्व बलदेव गंझू, सा) चरका पत्थर आंगो थाना बड़कागाव जिला हजारीबाग बताया। जिसके तलाशी के क्रम में उसके पॉकेट से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का धमकी भरा लाल सियाही से टंकित पर्चा 02, लेवी मांगने से संबंधित रसीद पाँच, एक रियली मी कम्पनी का मोबाईल एवं एक सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल को बरामद की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।