Urgent Need for Infrastructure Improvement in Hazari Bagh s Hurhuru Teli Mohalla बोले हजारीबाग : हुरहुरू तालाब की जल्द हो साफ-सफाई, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsUrgent Need for Infrastructure Improvement in Hazari Bagh s Hurhuru Teli Mohalla

बोले हजारीबाग : हुरहुरू तालाब की जल्द हो साफ-सफाई

हजारीबाग के हुरहुरू तेली मुहल्ले में बुनियादी समस्याएं बढ़ रही हैं। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी और बीमारियों का खतरा है। तालाब की स्थिति खराब है और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए यह अपवित्र हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 29 March 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
बोले हजारीबाग : हुरहुरू तालाब की जल्द हो साफ-सफाई

हजारीबाग । हजारीबाग स्थित हुरहुरू तेली मुहल्ला के पीपल चौक का पूरा इलाका बुनियादी समस्याओं से घिरा है। यहां का तालाब बदहाल है। गंदगी काफी है। इसमें नाली का गंदा पानी बहाया जा रहा है। इसे पूरा जलस्रोत गंदा हो गया है। छठ पूजा जैसे पारंपरिक त्योहार भी इसी तालाब में मनाए जाते हैं। इसके लिए इसकी सफाई और नालियों का पानी तालाब में जाना बंद करना होगा। पूरे तेली मुहल्ला में नालियों की समस्या है। नाली सही ढंग से नहीं बनायी गई है और कहीं बनी भी है तो उसको कवर नहीं किया गया है। इस वार्ड में करीब 20 से अधिक चापानल खराब हैं। हजारीबाग का हुरहुरू तेली मुहल्ला पीपल चौक इलाका बदहाल स्थिति में है। यह वार्ड 34 का इलाका है। वार्ड तो बना दिया पर व्यवस्था देने में पीछे छूट गए। इस मुहल्ले में लोगों की बड़ी आबादी रहती है। यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इलाके में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है, इलाके में नगर निगम की सफाई गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है।

नालियों की सफाई भी नियमित रूप से नहीं की जाती, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सार्वजनिक शौचालय की हालत भी बेहद खराब है। यहां सफाई के लिए कोई कर्मचारी नहीं आता, जिससे लोगों को गंदगी में ही शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है। कुछ लोग मजबूरी में अपनी जेब से पैसे खर्च कर इसकी सफाई करवाते हैं, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। इलाके में एक क्लिनिक तो है, लेकिन उसमें बुनियादी दवाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। यहां सिर्फ बुखार और सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हो पाता है, लेकिन बाकी जरूरी दवाओं और जांच की सुविधाएं नहीं हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है। डॉक्टरों की नियमित मौजूदगी और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए बिना इस क्लिनिक का कोई फायदा नहीं हो रहा है।

मरीजों को मजबूरन शहर के बड़े अस्पतालों जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। इलाके का प्रमुख तालाब, जो छठ पूजा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के लिए महत्वपूर्ण है, अब गंदे पानी और कचरे से भरा है। इससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है और धार्मिक दृष्टि से भी यह तालाब अपवित्र हो गया है।

इलाके में नालियों का निर्माण तो किया गया है, लेकिन इनमें स्लैब नहीं लगाए गए। इससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खासकर रात के समय वाहन चालक और राहगीर इन नालियों में गिरकर घायल हो जाते हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि तब नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। इससे सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।

हुरहुरू पीपल चौक की सड़कों की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। बारिश के दिनों में सड़कें पूरी तरह जलभराव की चपेट में आ जाती हैं। लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।

जल संकट गहरा जा रहा है। नगर निगम की ओर से लगाए गए सप्लाई नल में पानी नहीं आता, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इलाके में अधिकतर लोग चापाकल पर निर्भर हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर खराब पड़े हुए हैं। आने वाले गर्मी के दिनों में यह समस्या और विकराल हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

बिजली की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। मरम्मत के नाम पर दिनभर तो लाइन नहीं रहता और रात में भी लाइन काट दिया जाता है। लोगों को बिजली की समस्या से काफी परेशानी होती है।

नालियों की सफाई नहीं होने से बीमारी का खतरा

हुरहुरू तेली मोहल्ला के लोग नाली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहां मोहल्ले में सटे सटे घर बने होने की वजह से नाली नहीं बनाई गई। नालियों की समस्या की वजह से वहां के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। वार्ड पार्षद चुनाव नहीं होने से नगर निगम वार्डों में बढ़िया से साफ सफाई नहीं कर रहे हैं। इस मोहल्ले में जो भी नाली बनी हुई है वह बिना कर का है जिससे गंदगी नालियों में फंस जाती है। नालियों में ब्लॉकेज रखने से गंदगी के साथ-साथ दुर्गंध की समस्या बनी रहती है। यह मोहल्ला पानी की समस्या से भी तरस्त हैं। वार्ड 34 में करीब 20 से ऊपर चापानल खराब पड़ा हुआ है। गर्मी का दिन शुरू हो रहा है ऐसे में चापानन खराब होने से यहां के लोग पानी की समस्या से जूझ सकते हैं।

सार्वजनिक शौचालय पर कुछ लोगों का है कब्जा

हुरहुरू वार्ड 34 के तेली मोहल्ला में बना सार्वजनिक शौचालय खराब पड़ा हुआ है। इस सार्वजनिक शौचालय के इस्तेमाल लोग सामानों को रखने के लिए कर रहे हैं। जबकि विधायक मत से बने इस सार्वजनिक शौचालय यहां के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया था। वार्ड 34 के कई गलियारे में पीसीसी सड़क नहीं बनी हुई है। उसे पीसीसी सड़क बनाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस इलाके में कहीं-कहीं कूड़ा डंप किया जाता है।

अटल क्लीनिक में दवा का अभाव

हुरहुरू वार्ड 34 के तेली मोहल्ला पीपल चौक के लोग ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि इस वार्ड में बिजली की कवर तार कई इलाकों में लगाई गई है। वहीं कई इलाकों में बिजली का नंगा तार से ही बिजली सप्लाई की जा रही है। पीपल चौक स्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक चलता है। इसमें रोजाना डॉक्टर बैठते हैं और गुरुवार को बंदी रहती है। इस क्लीनिक में डॉक्टरों द्वारा चेकअप तो हो जाता है पर दावाओ की कमी है।

तालाब में गिर रहा है नाली का पानी

हुरहुरू वार्ड 34 में स्थित तालाब की हालत खराब है। इस तालाब के दोनों तरफ बने मकानों से नालियों का गंदा पानी सीधे तालाब में जाता है। इसे पूरा जल स्रोत में संक्रमण हो गया है। इसमें नहाने से लोगों को खुजली और अन्य बीमारियों का संक्रमण फैल रहा है। नगर निगम द्वारा इन नालियों का तालाब में मिलने से पहले पंसोखा में जाने की बात कही गई थी। पर इसे जमीनी स्तर पर बनाने का काम नहीं किया गया। इस तालाब में नालियों का पानी जाने से बंद करना होगा। साथ ही इसके दूषित पानी को भी साफ करना होगा।

इनकी भी सुनिए

मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है कि वार्ड में ठीक से सफाई नहीं की जा रही है। अगर ऐसा हो रहा है कि वह नगर जमादार को इस बात के लिए जरूर बोलेंगे। आए दिन इस तरह की समस्या से जल्द निजात दिलाने की कोशिश करूंगा। पानी की समस्याओं को लेकर मरम्मत करवाने का आदेश दिया गया है। नगर निगम की ओर से यह प्रयास किया जाएगा कि लोगों को हर तरह की सुविधा मिल सके। -विपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त

बिजली विभाग का टेंडर खत्म होने की वजह से कवर तार नहीं लग पा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में कुछ खराब की सूचना नहीं है रहने पर आवश्यक मरम्मत करेंगे। अगर उनके वार्ड के परेशानियों को हुए जल्द ही खत्म करेंगे। यहां के लोगों को सुविधा देना नगर निगम का काम है और सुविधा दिलाना जनप्रतिनिधियों का काम है।

-सुबोध कुमार, पूर्व पार्षद, वार्ड संख्या 34, हजारीबाग

लोग बोले: यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं

हुरहुरू पीपल चौक में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है। नगर निगम की गाड़ियां नहीं आती, जगह-जगह कचरा जमा हो गया है। नालियां जाम पड़ी हैं और बदबू फैल रही है। -पवन कुमार

सप्लाई नल से पानी नहीं आता और चापाकल भी खराब पड़े हैं। गर्मी के मौसम में हालात और खराब हो जाएंगे। नगर निगम को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। -उमेश साव

सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। गड्ढों के कारण पैदल चलने में हुई परेशानी होती है। बारिश के दिनों में बारिश के दिनों में सड़कों की स्थिति और खराब हो जाती हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। -राजा साहू

हुरहुरू का तालाब पूरी तरह गंदा हो चुका है। आसपास की नालियों का गंदा पानी तालाब में गिर रहा है, जल प्रदूषण बढ़ गया है। छठ पूजा जैसे पर्व के लिए तालाब बहुत जरूरी है। -महादेव साव

इलाके की क्लिनिक में बुनियादी दवाओं तक की व्यवस्था नहीं है। लोगों को मामूली इलाज के लिए भी शहर जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है। -छोटन साव

गर्मी आने से पहले बिजली की स्थिति खराब हो गई है। मरम्मत के नाम पर दिनभर तो लाइन नहीं रहता और रात में भी लाइन काट दिया जाता है। इससे काफी परेशानी होती है। -सूरज कुमार

नालियों पर स्लैब नहीं लगाए गए हैं। राहगीर और वाहन चालक रात के अंधेरे में नाली में गिरकर घायल हो जाते हैं। प्रशासन इस पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द स्लैब लगवाना चाहिए।-पवन कुमार

सार्वजनिक शौचालय की हालत बहुत खराब है। कुछ लोग अपनी जेब से सफाई करवाते हैं, यह स्थायी समाधान नहीं है। नगर निगम को नियमित सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए। -रंजीत कुमार

नालियों की सफाई न होने के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। नगर निगम को फॉगिंग और दवा छिड़काव समय-समय पर करवाना चाहिए। -कैलाश कुमार

इलाके में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। नाली मेंं ढक्कन लगे ताकि नालियों से बदबू और गंदगी बाहर आकर नहीं फैले। -सुरेश साव

सफाईकर्मी नहीं आते हैं, गंदगी बढ़ जाती है। लोग गंदगी और बदबू में जीने को मजबूर हैं। तालाब की सफाई आवश्यक है। गंदगी घरों से निकाल कर तालाब में फेंक देते हैं। -सरजू साव

शिकायतें

1. कर्मी समय से डंप कचरे को नहीं उठाते हैं, बीमारियां फैलने की संभावना बन रहती है।

2. सार्वजनिक शौचालय को साफ सफाई कर उसे शौच के इस्तेमाल में लाना चाहिए।

3. बिजली के नंगे तारों को हटाकर कर कवर वायर से बिजली सप्लाई देना चाहिए।

4. वार्ड 34 के कई इलाकों में पीसीसी सड़क नहीं बने हुए हैं उसे बनाने की जरूरत है।

5. पीपल चौक स्थित अटल क्लीनिक में दावों की उपलब्धता कम है।

सुझाव

1. नंगे बिजली तार का इस्तेमाल अभी भी किया जा रहा है जिसे रिप्लेस की जरूरत है।

2. तेली मोहल्ला के कई इलाकों में नाली कवर नहीं लगाया गया है, इसे लगाने की आवश्यकता है।

3. सार्वजनिक शौचालय में सामान रखा गया है जिसे हटाकर उसे सही इस्तेमाल में लाना चाहिए।

4. वार्ड 34 में अधिकतर चापानला खराब है जिसे मरम्मत करने की जरूरत है।

5. पीपल चौक स्थित अटल क्लीनिक में दावों की कमी है जिसे पूरा होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।