JAC matric hindi and science paper will be organised on new dates announced JAC मैट्रिक एग्जाम का आया नया शेड्यूल, लीक के कारण रद्द हो गए थे 2 पेपर; अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़JAC matric hindi and science paper will be organised on new dates announced

JAC मैट्रिक एग्जाम का आया नया शेड्यूल, लीक के कारण रद्द हो गए थे 2 पेपर; अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक की रद्द (कोर्स-ए और कोर्स-बी) की परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान हो गया है। हिंदी की परीक्षा 7 मार्च और विज्ञान की आठ मार्च को होगी। ये परीक्षाएं राज्य के 1297 केंद्रों में पहली पाली में होंगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSat, 1 March 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
JAC मैट्रिक एग्जाम का आया नया शेड्यूल, लीक के कारण रद्द हो गए थे 2 पेपर; अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक की रद्द हिंदी (कोर्स-ए और कोर्स-बी) की परीक्षा सात मार्च और विज्ञान की आठ मार्च को होगी। ये परीक्षाएं राज्य के 1297 केंद्रों में पहली पाली में होंगी। बता दें कि पेपर लीक का मामला सामने पर जैक ने 18 फरवरी को हुई हिंदी और 20 फरवरी को हुई विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अब इन दो पेपर के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

इधर, जैक ने शुक्रवार को ही मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ाते हुए नई तिथि घोषित कर दी। अब प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 25 मार्च तक दोनों पालियों में होंगी। पहले चार से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा होनी थी। पहले जारी तिथि के अनुसार यह परीक्षा चार से 20 मार्च तक होनी थी।

12 मार्च तक जमा होंगे 11वीं के आवेदन

जैक ने 11वीं परीक्षा के आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। अब बिना विलंब शुल्क के सात मार्च तक स्कूल छात्र-छात्राओं के आवेदन भरवा सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ आठ से 12 मार्च तक आवेदन होगा। स्कूल 18 मार्च तक ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे।