जिले में कोरोना से अबतक क्वारेंटाइन हुए 27 हजार लोग
कोरोना वायरस जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने जमशेदपुर शहर एवं 10 विभिन्न प्रखंडों के सेंटर में 27 हजार 742 लोगों को क्वारेंटाइन किया है। इससे दूसरे राज्य की शहरों व विदेश से आए...

कोरोना वायरस जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने जमशेदपुर शहर एवं 10 विभिन्न प्रखंडों के सेंटर में 27 हजार 742 लोगों को क्वारेंटाइन किया है। इससे दूसरे राज्य की शहरों व विदेश से आए लोगों की सेहत पर 14 व 28 दिनों तक नजर रखने में सर्विलांस टीम को सहूलियत हुई। इनमें विदेश से जिला में आए 412 एवं दूसरे शहर से पहुंचे 6177 लोग शामिल हैं। सर्विलांस टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर नाम-पता दर्ज किया है, ताकि कभी जरूरत पड़ने पर फिर से जांच कर सके। स्वास्थ्य कर्मियों ने संदेह पर अभी तक साढ़े 11 सौ लोगों का नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं टीएमएच में कोरोना की जांच कराया है। भला हो कि जिला की किसी नमूने में कोरोना का लक्षण नहीं मिला। अब तक सभी रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं जिला में संदिग्ध मरीजों की खोज के लिए निकाय व पंचायत स्तर पर शुरू सर्वे में 3 लाख 93 हजार 830 घरों में सर्दी-खांसी के मरीजों की खोज हुई है। सूचना के अनुसार, कई संदिग्धों ने क्वारेंटाइन का पालन नहीं किया। ऐसे लोगों की सूची सर्विलांस टीम बना रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।