डॉ. अम्बेडकर जयंती कल, घरों में दीप जलाने का आह्वान
केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शम्भु मुखी डूंगरी ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई जाएगी। इसमें मोटरसाइकिल रैली, सभा और भोग वितरण शामिल हैं। शाम को नागरिक बाबा साहेब...

केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शम्भु मुखी डूंगरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पूरे शहर में मनाई जाएगी। एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में सुबह 9 बजे विभिन्न क्षेत्रों के लोग एकत्रित होकर विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे। यह रैली भालूबासा चौक, कुम्हारपाड़ा, बाराद्वारी, साकची रामलीला मैदान, साकची बिरसा चौक होते हुए डीसी ऑफिस से होकर पुराना किताब दुकान अम्बेडकर चौक पहुंचेगी। वहां सभा का आयोजन कर डॉ. अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद शरबत, गुड़, चना और लड्डू का वितरण किया जाएगा। शाम में सभी नागरिक घरों पर बाबा साहेब के नाम पर दीप जलाकर मिठाई बांटेंगे। बाबा साहेब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।