न्यूवोको के ठेका मजदूरों के वेज को लेकर हुई सभा
जो जोजोबेड़ा चेसिस यार्ड में सीमेंट कामगार यूनियन की आमसभा हुई। इसमें ठेका मजदूरों की समस्याएं जैसे सीमेंट वेज बोर्ड और ग्रेड रिवीजन पर चर्चा हुई। मजदूरों ने न्यूवोको प्रबंधन को 15 सूत्री मांग पत्र...

सीमेंट कामगार यूनियन की आमसभा जोजोबेड़ा चेसिस यार्ड में निगमानंद पाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टास कार्प में कार्यरत ठेका मजदूरों की समस्याएं उठाई गईं। मंगलवार को हुई सभा में कहा गया कि जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में उत्पादन, मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल, पंप, क्लीनिंग, हाउस कीपिंग, कैंटीन आदि विभागों में कार्यरत मजदूरों को आज तक सीमेंट वेज बोर्ड नहीं मिलता है। सीमेंट वेज बोर्ड के साथ सेवा शर्त्त आदि मामले की लड़ाई उच्च न्यायालय में 2008 से चल रही है। वहीं, कहा गया कि यूनियन की ओर से 15 सूत्री मांग पत्र न्यूवोको प्रबंधन को सौंपा गया है, जिसका जवाब आज तक नहीं आया। मजदूरों का ग्रेड रिवीजन एक जनवरी 2025 से लंबित हो गया है। सभा में एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सभा में सत्येंद्र सिंह, शंभु सिंह, ज्वाला प्रसाद, अजय सिंह, राम सिंह, रेणु मुर्मू, सबिता सोरेन, रंजन पांडेय आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।