बन्ना का शिलापट्ट नहीं लगाने का आरोप, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन
पूर्वी सिंहभूम जिले में कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की योजनाओं के शिलापट्ट को नहीं लगाने और हटाने का विरोध था। कांग्रेस ने न्यायिक जांच...

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व विधायक व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल की योजनाओं के शिलापट्ट को नहीं लगाने और लगे हुए शिलापट्ट को कथित रूप से हटा दिए जाने के विरोध में किया गया। इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया। बाद में शिकायतों व मांगों से संबंधित उपायुक्त के नाम ज्ञापन डीडीसी को सौंपा गया। डीडीसी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस विषय पर न्यायोचित कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने न्यायिक जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक बन्ना गुप्ता ने नागरिक सुविधा, सड़क परिवहन, सड़क चौड़ीकरण अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया था। शिलान्यासित योजनाओं का कार्य आरंभ होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके कारण ये कार्य अधूरे रह गये। वर्तमान में कार्यकारी एजेंसी जमशेदपुर अक्षेस एवं मानगो नगर निगम के द्वारा स्वीकृत योजनाओं के शिलापट्ट को नहीं लगाया जा रहा, अथवा हटा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम व अक्षेस के द्वारा वर्तमान विधायक के प्रभाव में आकर उनके नाम के शिलापट्ट को हटाए जाने की साजिश रची गई है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकारी एजेंसी अविलंब शिलापट्ट नहीं लगाती है, तो स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।