Cow Electrocution Incident Sparks Outrage in Jamshedpur Quick Action Taken अर्थिंग वायर से करंट लगने से गाय की मौत, जदयू की पहल पर 30 हजार मुआवजा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCow Electrocution Incident Sparks Outrage in Jamshedpur Quick Action Taken

अर्थिंग वायर से करंट लगने से गाय की मौत, जदयू की पहल पर 30 हजार मुआवजा

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत पायल सिनेमा के समीप एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग तुरंत नेताओं को बुला लाए। विधायक सरयू राय के निर्देश पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
अर्थिंग वायर से करंट लगने से गाय की मौत, जदयू की पहल पर 30 हजार मुआवजा

जमशेदपुर। उलीडीह थाना अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पायल सिनेमा के समीप शुक्रवार सुबह एक घटना सामने आई। बिजली के ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे सटकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।घटना की सूचना मिलते ही जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह, मनोज गुप्ता सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को मामले की जानकारी दी। विधायक के निर्देश पर जेडीयू नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया। साथ ही, जदयू नेताओं के हस्तक्षेप से मृत पशु के देखभालकर्ता को ₹30,000 मुआवजा देने पर विभाग सहमत हुआ। इसके बाद जेसीबी की सहायता से मृत पशु के शव को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।