Election Announcement for Tata Motors Workers Union Committee Following Gurmeet Singh s Retirement टाटा मोटर्स यूनियन में अध्यक्ष समेत रिक्त पदों के चुनाव पर मुहर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElection Announcement for Tata Motors Workers Union Committee Following Gurmeet Singh s Retirement

टाटा मोटर्स यूनियन में अध्यक्ष समेत रिक्त पदों के चुनाव पर मुहर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में गुरमीत सिंह तोते के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त कमेटी मेंबर की सीट पर चुनाव की घोषणा की गई। कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष पद के चुनाव का भी ऐलान किया गया। चिदानंद खंडाईत को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 19 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स यूनियन में अध्यक्ष समेत रिक्त पदों के चुनाव पर मुहर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में गुरमीत सिंह तोते के सेवानिवृत्त होने से रिक्त कमेटी मेंबर की सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी गई। कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर भी चुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया। चिदानंद खंडाईत को चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर दिया गया। शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में इन प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। श्रम विभाग द्वारा यूनियन कार्यकारिणी का नाम रजिस्टर बी में दर्ज होने के बाद यह पहली कमेटी मीटिंग थी। यूनियन सभागार में हुई इस कमेटी मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में फाउंड्री डिवीजन में रिक्त कमेटी मेंबर की एक सीट पर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए कमेटी गठित की गई। साथ ही इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि निकट दिनों में कार्यकारिणी के भीतर से ही अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा। बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों ने महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए तथा यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में भविष्य की गतिविधियों में साथ निभाने की सहमति प्रदान की। बैठक को यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने यूनियन कार्यकारिणी के रजिस्टर बी में दर्ज होने, इसकी महत्ता समेत यूनियन की एकजुटता पर प्रकाश डाला। बैठक को संबोधित करते हुए एचएस सैनी ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की। जबकि संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।