Former Treasurer KS Tiwari Faces Disappointment Again in Union Membership Dispute टीएसडीपीएल यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष को फिर नहीं मिली सदस्यता, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormer Treasurer KS Tiwari Faces Disappointment Again in Union Membership Dispute

टीएसडीपीएल यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष को फिर नहीं मिली सदस्यता

टीएसडीपीएल इंप्लाइज यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष केएस तिवारी को नई यूनियन की सदस्यता नहीं मिली, जबकि 85 ठेका मजदूरों को सदस्यता मिल गई। तिवारी की नौकरी बहाली के बावजूद उन्हें यूनियन सदस्यता नहीं मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
टीएसडीपीएल यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष को फिर नहीं मिली सदस्यता

टीएसडीपीएल की मान्यता प्राप्त टीएसपीडीएल इंप्लाइज यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष केएस तिवारी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। नई यूनियन को रजिस्ट्रेशन मिलने के बावजूद केएस तिवारी को यूनियन की सदस्यता नहीं मिली। जबकि स्थायी हुए 85 ठेका मजदूरों को यूनियन की सदस्यता मिल गई। यूनियन एवं कर्मचारियों के बीच इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि कैंटीन की सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के मामले में यूनियन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष केएस तिवारी को प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही उनकी यूनियन की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी।

हालांकि वे कानूनी लड़ाई जीतकर पुन: नौकरी में बहाल हो गए। लेकिन यूनियन की सदस्यता उन्हें नहीं दी गई। वे इस मुद्दे को लेकर भी कानूनी लड़ाई लड़ते रहे। इस बीच यूनियन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया। नए सिरे से रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास शुरू हुआ। श्रम विभाग ने यूनियन को नया रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित कर दिया। साथ में केएस तिवारी को यूनियन सदस्यता के लिए आवेदन करने के लिए निर्देश दिया। सूत्रों का कहना है कि मार्च के वेतन से केएस तिवारी के यूनियन सदस्यता की कटौती नहीं हुई। जबकि सदस्यता के लिए आवेदन कर चुके स्थायी हुए 85 ठेका मजदूरों को सदस्यता दी गई। उनके वेतन से सदस्यता शुल्क कटना शुरू हो गया। सूत्रों ने बताया कि केएस तिवारी पर यूनियन विरोधी बयान देने का आरोप लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।