Health department started door-to-door survey in the district जिले में स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे शुरू, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsHealth department started door-to-door survey in the district

जिले में स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे शुरू

जिला स्वास्थ्य विभाग की सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहियाओं की टीम ने शुक्रवार को जमशेदपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 21 June 2020 01:43 AM
share Share
Follow Us on
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे शुरू

जिला स्वास्थ्य विभाग की सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहियाओं की टीम ने शुक्रवार को जमशेदपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है।

सर्वे जिले के विभिन्न प्रखंड स्थित 18 सौ से ज्यादा गांवों में शनिवार तक चलेगा। सर्वे के दौरान 40 वर्ष से ज्यादा लोगों की सूची बन रही है। इस दौरान एक फॉर्म भी भरा जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद के अनुसार, सर्वे के बाद 21 से 23 जून तक आंगनबाड़ी समेत स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वे के अनुसार उच्च रक्तचाप व मधुमेह एवं अन्य तरह के बीमारियों की जांच मेडिकल टीम करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने एवं लोगों को बचाव का उपाय बताने के लिए सर्वे व जांच का आदेश उपायुक्त ने दिया है। 24 जून को जिले भर के सर्वे समेत जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।