एआई और जेनरेटिव एआई से अवगत हुए छात्र
अरका जैन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग में आईबीएम डे मनाया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में आईबीएम के विशेषज्ञों ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के बारे...

अरका जैन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग में आईबीएम डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। कार्यशाला में आईबीएम से आए विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को उन्नत तकनीकों से अवगत कराया। आईबीएम के ग्रोथ एंड इनिशिएटिव लीडर एवं सीनियर एआई एनालिस्ट अमन बक्शी ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं जनरेटिव एआई के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति की जानकारी दी। कंपनी के सीनियर बिजनेस एनालिस्ट एवं ब्लॉकचेन विशेषज्ञ राहुल बत्रा ने आईबीएम वॉटसन, डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। डेटा साइंटिस्ट गौरव कुमार ने विभिन्न आईबीएम टूल्स पर आधारित हैंड्स-ऑन सेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक जानकारी दी। इन दो दिन में छात्र-छात्राओं ने पूरी जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ तकनीकी सत्रों में हिस्सा लिया और नई तकनीकों की बारीकियों को समझा। यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. अंगद तिवारी ने बताया कि यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन और उद्योग जगत की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल रही। सोमवार को कार्यशाला की शुरुआत यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के डीन डॉ. अरविंद पांडेय, असिस्टेंट डीन डॉ. अश्विनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. अंगद तिवारी एवं ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. जसबीर धनजल ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यशाला का समन्वयन कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के सहायक प्राध्यापक सैयद राशिद अनवर एवं आकाश कुमार भगत ने किया। कार्यशाला में यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बीसीए, एमसीए एवं बीटेक के कुल 150 से छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।