कामाख्या मंदिर का दर्शन कराएगा रेलवे का भारत गौरव ट्रेन
जमशेदपुर। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन 22 अप्रैल को दिल्ली से रवाना होगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर भारत के 5 राज्यों का भ्रमण कराएगी, जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,...
जमशेदपुर। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल घूमने के शौकीन लोगों को रेलवे का भारत गौरव ट्रेन मां कामाख्या की मंदिर समेत अन्य दर्शनीय स्थल का भ्रमण कराएगा। उत्तर पूर्वी राज्यों की सैर कराने के लिए 22 अप्रैल को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन रवाना होगी। इससे लोगों को पूर्वोत्तर भारत के 5 राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा व मेघालय के पर्यटन क्षेत्र में घूमने का अवसर मिलेगा। 15 दिनों में 5800 किमी की यात्रा में पर्यटकों को असम के गुवाहाटी, काजीरंगा, जोरहाट व शिवसागर, अरुणाचल प्रदेश में इटानगर, नागालैंड में दिमापुर व कोहिमा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला व उदयपुर तथा मेघालय स्थित शिलॉन्ग व चेरापुंजी का भ्रमण कराया जाएगा। पर्यटक ट्रेन में दो रेल रेस्टोरेंट से शाकाहारी भोजन परोसा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।