India s Industrial Potential Om Birla Emphasizes Research and Opportunities जमशेदपुर:प्लेटिनम जुबली समारोह में पहुंचे ओम बिरला ने कहा – "भारत अब बड़े सपने देख रहा है, बड़ा काम कर रहा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIndia s Industrial Potential Om Birla Emphasizes Research and Opportunities

जमशेदपुर:प्लेटिनम जुबली समारोह में पहुंचे ओम बिरला ने कहा – "भारत अब बड़े सपने देख रहा है, बड़ा काम कर रहा

जमशेदपुर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारत अब तकनीकी और शोध के क्षेत्र में दुनिया से आगे निकल रहा है। उन्होंने व्यापार-हितैषी नीतियों की आवश्यकता और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की बात की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर:प्लेटिनम जुबली समारोह में पहुंचे ओम बिरला ने कहा – "भारत अब बड़े सपने देख रहा है, बड़ा काम कर रहा

जमशेदपुर।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रविवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबली समारोह में देश की विकास संभावनाओं और औद्योगिक नीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब तकनीकी और शोध के क्षेत्र में दुनिया से आगे निकल रहा है और देश में उद्योगों की स्थापना की नई क्षमता विकसित हुई है। "बड़े सपने देखेंगे, तो बड़ा काम करेंगे" बिरला ने कहा, "हमारे पास अब सामर्थ्य अधिक है। पहले विकसित देशों में टेक्निकल रिसर्च और विश्वविद्यालय शोध करते थे, लेकिन अब भारत ने इसे गंभीरता से शुरू किया है। हमारी रिसर्च दुनिया से बेहतर होती जा रही है।

एक समय था जब भारतीय उद्योग टाटा जैसे बड़े समूहों के सहयोगी के तौर पर काम करते थे, लेकिन अब हम स्वयं बड़े उद्योग लगाने में सक्षम हैं। हमें बड़े सपने देखने चाहिए, तभी बड़ा काम कर पाएंगे।" "भारत अवसरों की धरती, व्यापार-हितैषी नीतियां जरूरी" उन्होंने कहा कि भारत अवसरों की धरती है और सरकार उद्योग-हितैषी नीतियां बना रही है। "हमारी नीतियां व्यापारियों के हित में बनती हैं, तभी देश आगे बढ़ेगा। राज्य और केंद्र सरकार को हर मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। संवाद बना रहना चाहिए," उन्होंने जोर दिया। "आतंकवाद को लेकर सख्त रुख – 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसा जवाब" आतंकवाद के मुद्दे पर बिरला ने स्पष्ट किया कि भारत अब किसी भी आतंकी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। "जो देश आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है, उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसा ही परिणाम भुगतना पड़ेगा। तभी दुनिया से आतंकवाद खत्म होगा," उन्होंने चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।