Investigation Committee Summons DAV School Principal Over Allegations in Jamshedpur मंगलवार को देना है डीएवी की प्राचार्य को जांच समिति के सवालों का जवाब, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInvestigation Committee Summons DAV School Principal Over Allegations in Jamshedpur

मंगलवार को देना है डीएवी की प्राचार्य को जांच समिति के सवालों का जवाब

जमशेदपुर में डीएवी स्कूल बिष्टूपुर की प्रचार्य डॉ. प्रज्ञा सिंह को जांच समिति के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। जांच में स्कूल की जमीन के लीज, भवन के नक्शे, छात्र-शिक्षक अनुपात और बीपीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
मंगलवार को देना है डीएवी की प्राचार्य को जांच समिति के सवालों का जवाब

जमशेदपुर।डीएवी स्कूल बिष्टूपुर की प्रचार्य डॉ. प्रज्ञा सिंह को मंगलवार को तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देना है। हालांकि वे चाहें तो अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकतीं हैं। जांच समिति ने उनसे नौ बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें स्कूल की जमीन के लीज से संबंधित जानकारी और स्कूल भवन के बिल्डिंग प्लान अर्थात नक्शा से संबंधित बातें भी शामिल हैं। स्कूल पर यह भी आरोप है कि वहां छात्र-शिक्षक अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा। यही नहीं, बीपीएल बच्चों के नामांकन में स्कूल मनमानी कर रहा है। स्कूल की प्राचार्य शिक्षा विभाग के किसी पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझतीं।

इसके कारण उपायुक्त ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसके प्रमुख एडीसी भगीरथ प्रसाद जबकि सदस्यों में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।