परसूडीह में घर में घुसकर उत्पात मचाने में जांच का आदेश
परसूडीह के राजू बगान में एक महिला को धमकाने का मामला सामने आया है। डीएसपी के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता सोनी देवी ने बताया कि बदमाश उसके बेटे की तलाश में घर में घुस आए थे। दोनों पक्षों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 05:40 PM

परसूडीह के राजू बगान में बुधवार शाम घर में घुसकर महिला को धमकाने के मामले की डीएसपी के आदेश पर जांच की जा रही है। इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दी है। एक पक्ष की पीड़िता सोनी देवी ने बताया कि बदमाश उसके बेटे शिवम की तलाश कर रहे थे। मामले की शिकायत परसूडीह थाने में की गई है। केस में सोनी देवी ने दो बदमाशों की पहचान की है। इस मामले में दूसरे पक्ष से भी लिखित शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।