JD U Delegation Demands Resolution for Water Crisis in Ulidih उलीडीह में जलसंकट, जदयू ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJD U Delegation Demands Resolution for Water Crisis in Ulidih

उलीडीह में जलसंकट, जदयू ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

उलीडीह मंडल जनता दल यूनाइटेड का प्रतिनिधिमंडल प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिला। उन्होंने जल संकट के लिए मांग पत्र सौंपा। पिछले पांच दिनों से कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
उलीडीह में जलसंकट, जदयू ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

उलीडीह मंडल जनता दल यूनाइटेड का प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (सिविल एवं यांत्रिक) से मिला और जल संकट को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उलीडीह के रामकृष्ण कॉलोनी, आदिवासी हाई स्कूल सहित कई इलाकों में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है। विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जदयू नेताओं ने विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जलापूर्ति जल्द बहाल नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। विभाग के अभियंताओं ने बताया कि मोटर में खराबी के कारण जलापूर्ति ठप हुई है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति शुक्रवार तक सामान्य कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जदयू जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, बिजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, शंकर बैनर्जी, संगीता शर्मा, अभिजीत सेनापति और मनोज राय सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।