JD U Meeting in East Singhbhum MLA Saryu Rai Emphasizes Public Issues and Strengthening Organization जदयू की पहली बैठक में सरयू राय ने दिया ‘समस्या समाधान का मंत्र, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJD U Meeting in East Singhbhum MLA Saryu Rai Emphasizes Public Issues and Strengthening Organization

जदयू की पहली बैठक में सरयू राय ने दिया ‘समस्या समाधान का मंत्र

जनता दल (यूनाइटेड) की पहली बैठक पूर्वी सिंहभूम में हुई, जिसमें विधायक सरयू राय ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
जदयू की पहली बैठक में सरयू राय ने दिया ‘समस्या समाधान का मंत्र

जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की प्रथम और परिचयात्मक बैठक बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित थे। विधायक ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। राय ने कहा कि जदयू को जनता की समस्याओं की पहचान कर समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने, थाना स्तर पर जनसमस्याओं को उठाने का सुझाव दिया। साथ ही एनडीए को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठन कर समन्वय में कार्य करने की बात कही। जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन का 20% विस्तार हो चुका है और शीघ्र ही पूर्ण विस्तार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश व जिला स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन हरेराम सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।