नगर परिषद ले रहा लोगों से स्वच्छता पर फीडबैक
जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'वोट फॉर योर सिटी' अभियान शुरू किया है। यह अभियान 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है। नागरिकों से...

जमशेदपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा सिटीजन फीडबैक के लिए "वोट फॉर योर सिटी" अभियान वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है। 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुगसलाई को बेहतर रैंकिंग दिलाने को लिए नगर परिषद के कर्मचारी स्कूलों अपार्टमेंट सामाजिक भवन एवं चौक चौराहे पर विभिन्न माध्यमों से लोगों का फीडबैक ले रही है। नगर परिषद के अनुसार लोग क्यूआर कोड के माध्यम से भी जुगसलाई की स्वच्छता पर फिर फीडबैक सबमिट कर सकते है । कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई क्षेत्र को और अधिक साफ सुथरा बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है। शहरवासियों से भी फीडबैक देने की अपील करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।