अब एमजीएम में भी लग जाएगी फेस बायोमेट्रिक मशीन
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मई से फेस बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनने लगेगी। सभी डॉक्टर अब मोबाइल से भी अपनी उपस्थिति बना सकेंगे। एनएमसी के निर्देश के बाद प्राचार्य ने तैयारी शुरू की है और जल्द...

एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मई से फेस बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनने लगेगी। इसके अलावा सभी डॉक्टर, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीजी के छात्र मोबाइल से भी अपनी उपस्थिति बना सकेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी निर्देश के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन खरीदी जाएगी। इसमें से मशीन कॉलेज, एमजीएम अस्पताल डिमना और एमजीएम अस्पताल साकची में भी लगाया जाएगा। अब भी फिंगर बायोमेट्रिक मशीन इन मेडिकल कॉलेज और एमजीएम अस्पताल साकची में लगा है। इसमें अभी उपस्थिति बनाई जाती है। नई व्यवस्था में एक फायदा यह भी है कि डॉक्टर अपनी उपस्थिति सिर्फ मशीन पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल पर भी बना सकेंगे। इसके लिए डॉक्टरों को अपने मोबाइल फोन में नया एप डाउनलोड कराना होगा। मशीन तक जाना नहीं पड़ता है। लेकिन मोबाइल पर भी उपस्थिति तभी बनेगी, जब वे लोग कॉलेज या अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में हों। एनएमसी द्वारा इस एप को 24 अप्रैल को तैयार कर दिया जाएगा, ताकि उसे अपलोड कर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।