Railway Plans to Run Bihar-UP Trains from Adityapur Station Local Residents Protest बिहार की ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने का विरोध, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Plans to Run Bihar-UP Trains from Adityapur Station Local Residents Protest

बिहार की ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने का विरोध

चक्रधरपुर मंडल रेलवे बिहार-यूपी की ट्रेनों को आदित्यपुर स्टेशन से चलाने की योजना बना रहा है। इस पर भारतीय भोजपुरी संघ ने विरोध दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक से कहा कि इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 28 March 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने का विरोध

चक्रधरपुर मंडल रेलवे बिहार-यूपी की ट्रेनों को टाटानगर के बजाय आदित्यपुर स्टेशन से चलाने की तैयारी में है। इसको लेकर गुरुवार को भारतीय भोजपुरी संघ छोटा गोविंदपुर के सदस्यों ने टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को ज्ञापन देकर आदित्यपुर से बिहार-यूपी की ट्रेनों को चलाने का विरोध किया है। भोजुपरी संघ के अंजय कुमार सिंह ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक से कहा कि जमशेदपुर के हर क्षेत्र के निवासियों को आदित्यपुर स्टेशन आने-जाने में दिक्कत होगी और यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। भारतीय भोजपुरी संघ छोटा गोविंदपुर के अंजय कुमार सिंह, देव किशोर सिंह, जनार्दन पांडे, बीके सिंह, गणेश झा, शिवलाल लोहारा मुखिया, अवधेश सिंह, अजय यदुवंशी, अशोक यादव, अनुराग शर्मा, बी मिश्रा, सच्चिदानंद सिंह, रवीन्द्र सिंह, विजय सिंह, राममूरत सिंह व जुगनू वर्मा ने आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को भी ज्ञापन देकर लोगों की परेशानी बताई। इससे विधायक ने रेलमंत्री से वार्ता कर उचित समाधान का आश्वासन दिया है। जबकि एआरएम ने भोजुपरी संघ के सदस्यों की मांग से मंडल मुख्यालय को अवगत कराने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

मालूम हो कि आदित्यपुर स्टेशन से टाटानगर की दर्जन भर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को 1 या 16 अप्रैल से चलाने की चर्चा रेलवे में गर्म है। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने 21 फरवरी को बताया था कि टाटानगर से चक्रधरपुर, चाईबासा और चांडिल की ओर जाने वाली कई ट्रेनें आदित्यपुर स्टेशन से खुलेंगी, जबकि आसनबनी, खड़गपुर व हिजली मार्ग की ट्रेनें टाटानगर से खुलेंगी। इसके बाद से जमशेदपुर के लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि आदित्यपुर जाने से परेशानी होगी। हालांकि रेलवे में अभी आदित्यपुर से ट्रेनों को चलाने को लेकर कोई स्पष्ट आदेश टाटानगर नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।