आरवीएस एकेडमी में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस
आरवीएस एकेडमी, डिमना में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधित...
आरवीएस एकेडमी, डिमना में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता पूर्ण और प्रेरणादायक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एक विचारोत्तेजक भाषण से हुई, जिसमें वर्ष 2025 की थीम को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य संबंधित प्रश्नोत्तरी और रोचक तथ्यों के माध्यम से छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति रुचि और समझ को प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर चेयरमैन बिंदा सिंह, प्रधानाचार्य वीशा मोहिंद्रा, एवं उपप्रधानाचार्य पूजा सुमन उपस्थित रहीं। सभी ने छात्रों और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।चेयरमैन बिंदा सिंह ने अपने संदेश में कहा कि “स्वस्थ जीवन शैली का विकास बचपन से ही होना चाहिए। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक सोच ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।