सोनारी आरएमएस वालीचेला हाई स्कूल में 5 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
जमशेदपुर में आरएमएस वालीचेला हाई स्कूल में आज से पांच दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीपाली दुकानिया और प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा ने किया। पहले दिन योग अभ्यास का मुख्य आकर्षण रहा।...
जमशेदपुर। आरएमएस वालीचेला हाई स्कूल में बच्चों के लिए आज से पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपाली दुकानिया और प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। पहले दिन के मुख्य आकर्षण रहे योग अभ्यास, जिसका प्रशिक्षण योग शिक्षिका पूनम वर्मा ने बच्चों को कराया। अपने ऊर्जावान अंदाज और सरल व्यायामों से पूनम मैम ने बच्चों में योग के प्रति जोश भर दिया।इस समर कैंप में प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक निम्नलिखित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें पेंटिंग, क्ले आर्ट, डांस, मूवी स्क्रीनिंग, फन गेम्स, बेसिक स्टिचिंग, जुम्बा, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी सत्रों में हिस्सा लिया और नई-नई कलाओं को सीखने में दिलचस्पी दिखाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।