Summer Special Train Announced for Mumbai-Raxaul Route to Manage Passenger Crowds चलेगी मुम्बई- रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSummer Special Train Announced for Mumbai-Raxaul Route to Manage Passenger Crowds

चलेगी मुम्बई- रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

चक्रधरपुर। रेलवे ने पर्व त्योहार और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के मद्देनजर मुम्बई-रक्सौल के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 05557 08 अप्रैल से 24 जून 2025 तक प्रत्येक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 28 March 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
चलेगी मुम्बई- रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

चक्रधरपुर। पर्व त्योहार एवं ग्रीष्मकालीन छूट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं उन्हें सुगमता के साथ रेल यात्रा महैया कराने के लिए रेलवे की और से मुंबई रक्सौल के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन पारिचालन की घोषणा की गई है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल से 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन नम्बर 05557 रक्सौल-मुम्बई एलटीटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शाम 07:15 (19:15) बजे रक्सौल स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:50 बजे मुम्बई एलटीटी पहुंचेगी। 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नम्बर 05558 मुम्बई एलटीटी -रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सुबह 07:55 बजे मुम्बई एलटीटी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04:50 (16:50) बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कल्याण, मनमाड जंक्शन, भुसावल जं, खंडवा जं, इटारसी जं, जबलपुर, कटनी जं, मैहर, सतना जं, प्रयागराज छिवकी जं, मर्जिापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा जं, पाटलिपुत्र जं, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, सीतामढ़ी और बैरगनियां स्टेशन में होगा। इस ट्रेन की आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें कोच कंपोजिशन 04 जनरल, 07 स्लीपर, 06 थर्ड एसी, 02 सेकेंड एसी, 01 जनरेटर कार और 01 एलएसआरडी उपलब्ध होंगी। इस ट्रेन के परिचालन से ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सैर सपाटे में जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।