टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने का सर्वे
यात्रियों के लिए टाटानगर स्टेशन पर सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा जल्द शुरू होगी। चक्रधरपुर मंडल ने सर्वे किया है। यह सुविधा दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष लाभकारी होगी।...

यात्रियों को जल्द ही टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के आदेश पर विभिन्न विभागों के सुपरवाइजरों ने इसका सर्वे किया। एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलने से दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ व्हीलचेयर पर चलने वाले मरीजों को लाइन पार नहीं करनी पड़ेगी। जानकार बताते हैं कि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का सर्वे किया गया है, ताकि जुलाई तक काम शुरू होने पर नक्शा बनाने या स्थान चिह्नित करने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो-तीन पर फिलहाल तीन एस्केलेटर और एक लिफ्ट हैं, जबकि प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर एक और लिफ्ट लगाने का काम अंतिम चरण में है। स्टेशन पर रैंप नहीं होने के कारण लिफ्ट की आवश्यकता अधिक है। सूचना के अनुसार, टाटानगर स्टेशन पर भविष्य में आठ प्लेटफॉर्म होंगे। फिलहाल, केवल पांच प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज है, लेकिन विकास कार्य के दौरान फुट ओवर ब्रिज की लंबाई बढ़ सकती है। इधर, आदित्यपुर स्टेशन के भी सभी पांच प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।
घाटशिला स्टेशन पर बनेगा नया फुट ओवर ब्रिज
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत घाटशिला में एक नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा। वहीं, घाटशिला में एस्केलेटर लगाने का काम अंतिम चरण में है। इससे पूर्व चक्रधरपुर, राजखरसावां, गम्हरिया, चाईबासा, सीनी समेत अन्य स्टेशनों पर लिफ्ट की योजना बनाई गई थी, जबकि कई स्टेशनों पर एस्केलेटर का भी प्रावधान है। इधर, हल्दीपोखर में नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का सर्वे चल रहा है। चक्रधरपुर मंडल के अन्य छोटे स्टेशनों पर भी एफओबी का कार्य शुरू हो चुका है। बताया जाता है कि हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित घाटशिला स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के तहत वाटर कूलर मशीन लगाई जाएगी और एक मल्टीपरपज स्टॉल भी खुलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।