चांडिल से आसनसोल तक बिछेगी थर्ड लाइन
चांडिल से पुरुलिया होकर आसनसोल तक थर्ड लाइन बिछाने की योजना की घोषणा अगस्त 2024 में हुई थी। इस परियोजना पर 2170 करोड़ खर्च होंगे और 135 किमी थर्ड लाइन बनाई जाएगी। इससे ट्रेनों की परिचालन स्थिति में...

चांडिल से पुरुलिया होकर आसनसोल तक थर्ड लाइन बिछेगी। नई लाइन योजना की घोषणा अगस्त 2024 में हुई थी, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। थर्ड लाइन बिछने से चांडिल होकर टाटानगर आने वाली ट्रेनों की परिचालन स्थिति में सुधार होगा। वहीं, रेलवे की लोडिंग और ढुलाई क्षमता बढ़ जाएगी। दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पहले चांडिल में थर्ड लाइन बिछने की जानकारी दी थी। जानकारी के अनुसार, 135 किमी थर्ड लाइन बिछाने में रेलवे 2170 करोड़ खर्च करने वाला है। इसके लिए 155 से ज्यादा छोटे व बड़े पुल-पुलिया बनाए जाएंगे। चांडिल की ओर थर्ड लाइन बिछाने को लेकर सर्वे कार्य शुरू है। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में खड़गपुर से टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल के अन्य सेक्शन में थर्ड लाइन का निर्माण आरवीएनएल ने किया है। लेकिन चांडिल परियोजना का कार्य आवंटन की पुष्टि नहीं हुई है।
मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल में थर्ड लाइन का कार्य समाप्ति पर है। सलगाझुड़ी से टाटानगर होकर आदित्यपुर तक तैयार थर्ड लाइन का ट्रायल होना है। टाटानगर में नए आरआरआई को अपग्रेड कर आदित्यपुर व सलगाझुड़ी के बीच स्टेशन के सात नंबर लाइन से जोड़ना है। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने कांड्रा होकर चांडिल की ओर थर्ड लाइन बिछाने का सर्वे कराया है। उम्मीद है कि टाटानगर-आदित्यपुर में नई लाइन पर मालगाड़ियां दौड़ने के बाद चांडिल की ओर थर्ड लाइन का काम शुरू होगा। इधर, चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर होकर खड़गपुर से राउरकेला तक चौथी लाइन बिछाने का सर्वे कर रहा है। चौथी लाइन का नक्शा एवं डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी का भी चयन हुआ है। जबकि झारसुगुड़ा से बिलासपुर की ओर कई सेक्शन में चौथी लाइन तैयार है, जिसके शुरू होने पर यात्री ट्रेनों को समय से तेज स्पीड में चलाने में रेलवे को सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।