Tragic Passing of Senior Clerk in Jamshedpur Due to Heart Attack मुसाबनी प्रखंड के कर्मचारी का निधन, आधे दिन के बाद हो गई पूरे जिले में छुट्टी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Passing of Senior Clerk in Jamshedpur Due to Heart Attack

मुसाबनी प्रखंड के कर्मचारी का निधन, आधे दिन के बाद हो गई पूरे जिले में छुट्टी

जमशेदपुर के मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक पत्रस सबेस्टियन हेंब्रम का 56 वर्ष की आयु में गुरुवार को ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उपायुक्त अनन्य मित्तल की उपस्थिति में शोक सभा आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 22 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
मुसाबनी प्रखंड के कर्मचारी का निधन, आधे दिन के बाद हो गई पूरे जिले में छुट्टी

जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक पत्रस सबेस्टियन हेंब्रम का गुरुवार को निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे।बताया जाता है कि सुबह ह्रदयाघात की वजह से उनका आकस्मिक निधन हुआ। इसकी सूचना जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल की उपस्थिति में दोपहर 2 बजे जिला सभागार में शोक सभा आयोजित की गई। सभी ने दो मिनट का मौन रख भगवान से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना की तथा कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा के बाद जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के प्रखंड, अंचल और अनुमंडल कार्यालय में छुट्टी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।