धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन 3 को रहेगी रद्द
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन का परिचालन 3 मार्च को रद्द होगा। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश दिया गया है। इससे कई यात्री प्रभावित होंगे। हावड़ा हटिया एक्सप्रेस 2 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।...

धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन का परिचालन 3 मार्च को रद्द होगा। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 1 व 6 मई को आद्रा स्टेशन से अप-डाउन करेगी। जबकि हावड़ा हटिया एक्सप्रेस 2 मार्च को बदले मार्ग पर चलेगी। रेलवे के आदेश से सैकड़ों यात्री परेशान होंगे। बताया जाता है कि आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक का हवाला देकर रेलवे डेढ़ वर्षों से रद्द करने के साथ मार्ग बदलकर और परिचालन दूरी कम कर रहा है। इधर, शालीमार से 22 और 29 अप्रैल, गोरखपुर से 24 अप्रैल और 3 मई को रद्द होगी। वहीं, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 29 अप्रैल तक काशी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली एवं उन्नाव के बजाय प्रयागराज होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।