Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUtkal Society Holds Candle March in Memory of Innocent Victims of Pahalgam Tragedy
उत्कल समाज ने पहलगाम पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
कदमा उत्कल समाज ने शनिवार को शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। इसमें पहलगाम की घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मार्च उत्कल दुर्गा पूजा मैदान से शुरू होकर रंकिणी मंदिर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 April 2025 05:49 PM

कदमा उत्कल समाज की ओर से शनिवार को शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम की दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च उत्कल दुर्गा पूजा मैदान कदमा से आरंभ होकर रंकिणी मंदिर तक निकाला गया। समाज के सैकड़ों सदस्य हाथों में मोमबत्तियां लेकर मार्च में शामिल हुए और दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने अपील की कि हमसभी एकजुटता एवं शांति बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।