युवती को भगाने वाले युवक की स्टेशन पर पिटाई
रायरंगपुर से युवती को भगाने के आरोपी को जीआरपी जवानों ने सोमवार सुबह टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पकड़ लिया। प्रेमी युगल घर से भागकर रात में टाटानगर पहुंचे थे। सुबह दोनों स्टील एक्सप्रेस...

रायरंगपुर से युवती को भगाने के आरोपी को जीआरपी जवानों ने सोमवार सुबह टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पकड़ लिया। प्रेमी युगल घर से भागकर रात में टाटानगर पहुंचे थे। सुबह दोनों स्टील एक्सप्रेस से हावड़ा जाने की तैयारी में थे, लेकिन प्लेटफॉर्म गश्त ड्यूटी जवानों ने हिरासत में ले लिया। बातचीत में रेल पुलिस के समक्ष दोनों के घर से भागने की पुष्टि हो गई। प्रेमी ने जीआरपी को बताया कि वह गैरेज मिस्त्री है। जबकि युवती पड़ोस में रहती है। पूछताछ के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर सूरजा सुंडी ने रायरंगपुर से दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया। इस दौरान युवती के परिजनों ने प्लेटफॉर्म पर प्रेमी की पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह का केस दर्ज न होने पर युवती को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया जबकि युवक को चेतावनी देकर थाने से छोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।