Chittaranjan Railnagar Demolishes 17 Illegal Structures in Anti-Encroachment Drive चित्तरंजन रेलनगरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवायी,17 अवैध घर व दुकान ध्वस्त, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsChittaranjan Railnagar Demolishes 17 Illegal Structures in Anti-Encroachment Drive

चित्तरंजन रेलनगरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवायी,17 अवैध घर व दुकान ध्वस्त

मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलनगरी में मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवायी की गई। इस दरम्यान गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत 17 अवैध घ

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 24 Sep 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on
चित्तरंजन रेलनगरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवायी,17 अवैध घर व दुकान ध्वस्त

चित्तरंजन रेलनगरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवायी,17 अवैध घर व दुकान ध्वस्त मिहिजाम, प्रतिनिधि।

चित्तरंजन रेलनगरी में मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवायी की गई। इस दरम्यान गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत 17 अवैध घरों और दुकानों को ध्वस्त किया गया। जिसमें चित्तरंजन के एरिया-06 के स्ट्रीट नंबर वन बी पानी टंकी के आस पास, हिल कॉलोनी के स्ट्रीट नंबर- 11, 11 ए, 12 एवं 13, बेस रोड- 1 एवं 2, एसपी नार्थ, आर.साइट तथा न्यू अस्पताल कॉलोनी के आस पास अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत 17 अवैध घरों और दुकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके पहले 20 और 22 जुलाई को निरीक्षण के पश्चात मौखिक उन अनाधिकृत जगहों पर रहने वालों को सात दिनों के अंदर खाली करने के लिए कहा गया था। पर्याप्त समय देने के बाद 21 अगस्त पब्लिक एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा 30 अगस्त को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों को 09 सितंबर तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वतः हटाने का पर्याप्त समय दिया गया। 19 सितंबर को अधिकारी द्वारा अवैध ढांचे को गिराने का आदेश जारी किया गया तथा 21.सितंबर को नोटिस जारी कर किया गया। जिसमें 24 सितंबर तक अनाधिकृत अतिक्रमण को स्वतः हटाने का पर्याप्त समय दिया गया। परंतु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन ने 24 सितंबर को इन 17 अनाधिकृत कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

फोटो मिहिजाम 02: मंगलवार को चित्तरंजन रेलनगरी में अतिक्रमण कर बने घर को धवस्त करती जेसीबी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।