Jamtara Bus Stand Women Face Misbehavior and Illegal Parking Issues जामताड़ा बस स्टैंड में शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व स्कॉर्पियों,महिला यात्रियों से दुर्व्यवहार का आरोप, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara Bus Stand Women Face Misbehavior and Illegal Parking Issues

जामताड़ा बस स्टैंड में शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व स्कॉर्पियों,महिला यात्रियों से दुर्व्यवहार का आरोप

जामताड़ा,प्रतिनिधि।प्राइवेट कार एवं स्कार्पियो चालकों के द्वारा जामताड़ा बस स्टैंड में सामुदायिक शौचालय के मुख्य दरवाजा पर अवैध रूप से वाहनों की पार्क

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 25 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
जामताड़ा बस स्टैंड में शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व स्कॉर्पियों,महिला यात्रियों से दुर्व्यवहार का आरोप

जामताड़ा बस स्टैंड में शौचालय के बाहर खड़ी रहती है प्राइवेट कार व स्कॉर्पियों,महिला यात्रियों से दुर्व्यवहार का आरोप जामताड़ा,प्रतिनिधि।

प्राइवेट कार एवं स्कार्पियो चालकों के द्वारा जामताड़ा बस स्टैंड में सामुदायिक शौचालय के मुख्य दरवाजा पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। वहीं कार चालकों द्वारा महिला बस यात्रियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस संबंध में बस ऑनर एसोसिएशन ने एसपी व डीटीओ को आवेदन देकर जामताड़ा बस स्टैंड में अवैध तरीके से हो रही कार की पार्किंग व महिला बस यात्रियों से र्दुव्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवायी की मांग की है। आवेदन के माध्यम से बस एसोसिएशन के लोगों ने कहा है कि जामताड़ा बस स्टैंड में मात्र एक शौचालय है। जिसका इस्तेमाल वहां के यात्रियों के द्वारा किया जाता है। ज्यादातर शौचालय का उपयोग महिला यात्री करतीं हैं। लेकिन शौचालय के गेट के आस- पास अवैध तरीके से प्राइवेट कार एवं स्कॉर्पियो दिनभर खड़ी रहती है। वहीं प्राइवेट टैक्सी के चालकों का शौचालय गेट के पास अड्डा सा बन चुका है। जहां वे बैठकर तास, जुआ खेलते रहते हैं। इस दौरान शौचालय आने वाले महिला यात्रियों के साथ अभद्र आचरण व व्यवहार का प्रयोग करते हैं। जिस कारण कई महिला यात्रियों को असहजता, असुविधा का सामना करना पड़ता है। बस एसोसिएशन ने कहा है कि इस बात से अवगत कराते हैं कि बस स्टैंड में प्राइवेट कार एवं स्कॉर्पियो का पड़ाव एवं भाड़े पर परिचालन कैसे कर सकते हैं, जितने भी प्राइवेट कार एवं स्काॅर्पियो बस पड़ाव में रहता है, एक भी कॉमर्सियल वाहन में निबंधित नहीं है। एसोसिएशन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि प्राइवेट कार एवं स्कॉर्पियो का बस स्टैंड के शौचालय परिसर से हटवाया जाए एवं महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कानूनी कार्रवाई किया जाए। मौके पर संतोष, प्रदीप सिंह, जिया, श्यामल पांडेय, दिलिप सिंह, अमर कुमार, प्रदीप कुमार,मनोज यादव आदि ने कार को बस पड़ाव से हटाने का मांग किया है।

फोटो जामताड़ा 06: शुक्रवार को जामताड़ा बस स्टैंड में शौचालय के बाहर खड़ी वाहन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।